PoliticsState

MP में दर्ज होगी राहुल गांधी पर एफआईआर, हिंदू देवताओं का अपमान’ करने का लगा आरोप, कांग्रेस विधायक ने कहा- धर्म की राजनीति से बीजेपी का है पुराना साथ।

MP- BJP threatens to lodge FIR against Rahul Gandhi for 'insulting Hindu gods'.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी एफआईआर दर्ज कराने जा रही है। विधायक रामेश्वर शर्मा के बाद प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी राहुल गांधी के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी इच्छा धारी हिन्दू हैं। सुविधा से टोपी टीका लगाते हैं और धार्मिक पर्यटन पर जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक मैं मानता था कि उनमें बाल पन है। लेकिन संघ के बारे में जब उन्होंने कहा जब पीड़ा हुई। संघ को ये क्या समझ पाएंगे। गृह मंत्री ने कहा कि कानून विशेषज्ञों से राय लूंगा कि इस पर क्या कार्यवाही की जा सकती है?

इससे पहले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है। कांग्रेस कट्ठमुल्लों के हाथों देश बेच देना चाहती थी। फ़िरोज़ खान के पोते, ऐंटिनो माईनो के बेटे क्या जानें हिंदू धर्म।

वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा राहुल गांधी पर एफआईआर कराने के मामले पर कांग्रेस ने हमकर निशाना साधा है। कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने कहा कि रामेश्वर शर्मा का कद राहुल गांधी के सामने कुछ नहीं है। मंत्री नहीं बनाए जाने पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा अपनी सुध- बुध खो चुके है। उन्होंने कहा कि धर्म की राजनीति कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी करती है।

दरअसल राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को नकली हिन्दू बताया था। उन्होंने कहा था ये हिंदू नहीं हैं, ये हिंदू धर्म की दलाली करते हैं।

Leave a Reply