CityStateजुर्म

सोनीपत- महिला रेसलर की गोली मारकर हत्या, हमले में भाई की भी मौत, कोच ने साथियों संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम।

Sonipat- Women wrestler, her brother shot dead in Sonepat, mother seriously hurt.

Sonipat- Women wrestler, her brother shot dead in Sonepat, mother seriously hurt.

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में गांव हलालपुर में हमलावरों ने तीन लोगों को गोली मार दी। जिसमें भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि उनकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने कुश्ती अकादमी में आग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक़ सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव हलालपुर स्थित सुशील कुमार कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण लेने आई नेशनल स्तर की महिला पहलवान व उसके छोटे भाई की कोच व अन्य ने गोली मारकर हत्या कर दी और वहीं उनकी मां को भी गोली मारकर घायल कर दिया। महिला पहलवान का शव कुश्ती अकादमी में मिला है और उसके भाई का शव अकादमी से कुछ दूर नहर के पास मिला।

गोली लगने से घायल उनकी मां अकादमी के बाहर घायल अवस्था में मिली। उन्हें इलाज के लिए पीजीआई, रोहतक में भर्ती करवाया गया है। आरोप है कि कोच महिला पहलवान को परेशान करता था, जिसका विरोध करने पर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कोच, उसकी पत्नी, कोच के रिश्ते में साले व अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं देर शाम ग्रामीणों ने अकादमी में आग लगा दी। 

गांव हलालपुर से नाहरी रोड पर करीब तीन साल से सुशील कुमार कुश्ती अकादमी चल रही है। इसे रोहतक जिले के गांव बालंद का कोच पवन चलाता है। अकादमी में आसपास के गांवों के करीब 45 युवक-युवतियां कुश्ती का प्रशिक्षण लेने आते हैं। इसी अकादमी में हलालपुर निवासी निशा (22) भी प्रशिक्षण ले रही थी। निशा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में रजत पदक जीत चुकी है। उसका भाई सूरज (18) उसे रोजाना बाइक से अकादमी में छोड़ने आता था।

बुधवार को भी सूरज अपनी बहन निशा को छोड़ने आया था। निशा की मां धनपति ने पुलिस को बताया कि बेटी तीन साल से अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी, जिसके चलते कोच पवन का उनके घर तक आना-जाना हो गया था। उसकी बेटी ने उसे बताया था कि पवन उसे परेशान करता है। उन्होंने पवन को समझाया था, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पवन का अकादमी से फोन आया और बोला कि निशा की तबीयत खराब हो गई है।

इस पर वह अपने बेटे सूरज के साथ अकादमी में गई थी। गेट के पास उसकी बेटी ने आकर कहा कि पवन ने उसे फिर से परेशान किया है। साथ ही घर बताने पर मारने की धमकी दी है। पवन ने इतना सुनते ही अचानक पिस्तौल निकालकर उसकी बेटी को गोलियां मार दीं, जिससे निशा वहीं गिर गई। अचानक गोली चलने पर वह और उसका बेटा सूरज बाहर भाग लिए।

इस पर पवन, उसकी पत्नी व उसके साले सचिन व अमित ने उसे पकड़ लिया और पवन ने गोली मार दी। बाद में उसके बेटे का पीछा कर उसकी भी गोलियां मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। उसे गांव के सुमित व पुलिस ने खरखौदा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने मामले में धनपति के बयान पर पवन, उसकी पत्नी, चचेरे साले सचिन व अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, देर शाम वारदात से गुस्साए लोग काफी संख्या में अकादमी में पहुंचे और पुलिस के रोकने पर भी नहीं रुके। लोगों ने अकादमी में तोड़फोड़ की और बाद में आग लगा दी। प्रशासन की तरफ से फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पाया गया। 

शुरुआती खबरों में महिला पहलवान के नाम को लेकर भी भ्रम की स्थिति रही जिसके चलते एक नेशनल लेवल की रेसलर के साथ इस वारदात के होने की बात कही गई। इस खबर के कुछ देर बाद ही नेशनल लेवल की महिला पहलवान निशा दहिया ने खुद वीडियो संदेश जारी कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी।

पुलिस को मौके से मिले गोलियों के छह खोल॥

पुलिस ने वारदात स्थल से गोलियों के छह खोल बरामद किए हैं। एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्रित किए। वारदात स्थल पर मिले गोलियों के खोल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमलावरों द्वारा निशा पर एक के बाद एक कई गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आईजी के आदेश पर पहुंचे कमांडेंट॥

मृतक बच्चों के पिता दयानंद फिलहाल श्रीनगर में तैनात हैं। वारदात की सूचना मिलने पर उन्होंने अपने विभाग को भी सूचित किया। इस पर सीआरपीएफ के आईजी द्वारा कमांडेंट को मौके पर भेजा गया। बवाना स्थित सीआरपीएफ कैंप से कमांडेंट विनय प्रताप मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं खेवड़ा से डीसीपी शमशेर भी पहुंचे। उन्होंने ठोस कार्रवाई करने को कहा। 

सुबूत मिटाने के लिए ले गए डीवीआर॥

वारदात को अंजाम देने के साथ ही हमलावर सुबूत मिटाने के लिए डीवीआर भी अपने साथ ही ले गए। दो जगहों से डीवीआर को उखाड़ा गया। इसमें मुख्य गेट के पास बने कमरे के साथ ही अंदर कोच के कमरे में लगी डीवीआर को भी उखाड़कर ले गए।

पुलिस ने खिलाड़ियों से की पूछताछ॥

वारदात के बाद पुलिस ने अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अन्य खिलाड़ियों से भी पूछताछ की। खुद एएसपी डॉ. मयंक गुप्ता ने खिलाड़ियों से एक-एक कर कमरे में ले जाकर बात की और जानकारी जुटाई।

गांव हलालपुर में अकादमी के अंदर महिला पहलवान की गोली मारकर हत्या की गई है। उसका शव अकादमी परिसर में मिला है। वहीं उसकी मां अकादमी के बाहर घायल हालत में मिली है। उसकी मां ने अकादमी संचालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घायल महिला के बयान पर चार नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। – मयंक गुप्ता, एएसपी खरखौदा

Leave a Reply