पटना। महागठबंधन में सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझ गई है। सीटों के बंटवारे को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। तेजस्वी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीएम 4 सीटों पर, सीपीआई 6 सीटों पर जबकि सीपीआई माले 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महागठबंधन की दो बड़ी पार्टियां यानी कि कांग्रेस और आरजेडी क्रमशः 70 और 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया कि आरजेडी अपने कोटे से वीआईपी पार्टी को सीट देगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार के जनता आरजेडी को मौका देती है तो मैं उनके मान-सम्मान की रक्षा करूंगा। उन्होंने कहा कि हम खेत बिहारी हैं और जो वादा करते है उसे पूरा करने का दम भी रखते है।
इस मौके पर कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि हां, गठबंधन में कुछ वैचारिक मतभेद थे लेकिन अब हम सब एक होकर चुनाव में जा रहे है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर धोखा देकर बीजेपी के साथ जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। इस मौके पर अविनाश पांडे ने साफ किया कि महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव ही करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को सबसे बड़े घटक के रूप में स्वीकार किया गया। राजद मुकेश सहनी की वीआईपी और झामुमो को 144 सीटों के अपने कोटे में समायोजित करेगा। कांग्रेस वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ेगी।
महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के ऐलान के साथ ही दरार पड़ गई और विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने अपने दल की सीटों की संख्या घोषित नहीं किये जाने को लेकर महागठबंधन छोड़ने की घोषणा कर दी। मुकेश सहनी ने राजद पर अति पिछड़ों की पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाते हुए कहा कि अति पिछड़ा समाज से होने के कारण राजद ने उन्हें धोखा दिया और इस वर्ग के लोग चुनाव में इसका जवाब देंगे। विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने 25 सीटों की मांग करते हुए संवाददाता सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया और मंच को छोड़ कर बाहर आ गए।
संवाददाता सम्मेलन में अपनी पार्टी के लिए सीटों का ऐलान नहीं होने से मुकेश सहनी नाराज हो गये। वहीं, वीआईपी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि सहनी कल संवाददाताओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले, विधानसभा चुनाव के लिये विपक्षी महागठबंधन के घटक दलों ने तेजस्वी यादव को गठबंधन के चेहरे के रूप में समर्थन दिया। पटना में महागठबंधन के घटक दलों के साझा संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे की घोषणा की। इसके तहत 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा चुनाव के लिये महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, राजद को 144 सीटें दी गई हैं तथा इसी में से वीआईपी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा को सीटें दी जायेंगी। कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं जो 2015 के विधानसभा चुनाव में उसे मिली सीटों से करीब दोगुणी है। साल 2015 में राजद, कांग्रेस और जदयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था। सीटों के बंटवारे के फार्मूले के तहत कांग्रेस बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट के लिये होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी जहां 7 नवंबर को चुनाव होना है। फार्मूले के तहत माकपा को छह, भाकपा को चार और सीपीआई एमएल को 19 सीटें दी गई हैं।
इससे पहले, तेजस्वी यादव ने कहा कि यह संघर्ष जनता बनाम डबल इंजन की सरकार के बीच है और प्रदेश के लोग जनादेश का अपमान करने वालों को सबक सिखायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ हम प्रदेश की तरक्की और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। हम 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। ’’ यादव ने कहा, ‘‘ हम ठेठ बिहारी हैं और जो वादा करेंगे उसे पूरा करेंगे। हम प्रदेश की जनता से आग्रह करते हैं कि हमें एक मौका दें, हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। ’’ राजद नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने पिछला चुनाव भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ा था लेकिन जनादेश को धोखा देकर फिर उन्हीं के साथ चले गए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में विकास नहीं हो रहा है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि जदयू नीत सरकार 15 साल में लोगों को रोजगार नहीं दे पाई और लॉकडाउन में बेरोजगारों और लाचारों का अपमान किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा कि भले ही हमारे बीच कुछ मतभेद हैं लेकिन प्रदेश की तरक्की, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के लिये हम सभी दल एकजुट हैं।