Gujarat

विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने दिया इस्तीफा, खड़गे बोले- लोकतंत्र में होती है हार-जीत।

Gujarat Congress In-Charge Raghu Sharma Resigns After BJP's Record Win.

गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। पार्टी पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है। शर्मा ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव में प्रवेश करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ तथाकथित ‘मूक अभियान’ का नेतृत्व किया था। गुजरात पार्टी इकाई के सूत्रों ने कहा, “अप्रत्याशित हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए, शर्मा ने राज्य कांग्रेस के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है।” गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि पार्टी की कड़ी मेहनत के बावजूद नुकसान अभूतपूर्व था। उन्होंने कहा, ‘हम स्थिति का जायजा लेंगे।

लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है- खड़गे

गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है। यह हमारी वैचारिक लड़ाई है। हम कमियों को सुधारेंगे और लड़ाई जारी रखेंगे।

बता दें कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है। 182 सीटों में से बीजेपी को गुजरात में 156 सीट मिली हैं। वहीं कांग्रेस को 17 सीटों पर संतोष करना पड़ा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी को 5, समाजवादी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली। इसके साथ ही तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।

Leave a Reply