पाकिस्तान में पेशी के लिए रवाना हुए इमरान खान खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। लाहौर पुलिस बुलडोजर के साथ इमरान के घर पहुंची है। पुलिस ने इमरान के घर को बुलडोजर से तोड़ दिया। इस दौरान उनके घर पर मौजूद PTI समर्थकों पर जमकर लाठीचार्ज भी हुई है।
एक तरफ इस्लामाबाद में पेशी के लिए इमरान खान जा रहे हैं। उनका काफिला एक तरफ आगे बढ़ रहा था, वहीं पुलिस की एक टीम ने इमरान के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान इमरान के समर्थक पुलिस के सामने आ गए। पुलिस इमरान के घर की तलाशी ले रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है।
इमरान के घर पर कार्रवाई के दौरान पुलिस उनके समर्थकों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है। इमरान के समर्थक लगातार उनके घर की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस हालातों को काबू करने के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर रही है।