UP NewsUttar Pradesh

यूपी में भाजपा की नई टीम का एलान: 18 उपाध्यक्ष और 7 महामंत्रियों के नामों की लिस्ट जारी, देखें सूची।

New UP team for steering BJP in 2024 Lok Sabha elections.

लखनऊ। 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अपनी नई टीम की घोषणा की है। पार्टी की तरफ से संगठन के 18 प्रदेश उपाध्यक्ष, 7 महामंत्री और सभी 6 क्षेत्रों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है। बीजेपी की तरफ से जारी सूची में योगी सरकार में मंत्री बने जेपीएस राठौड़, ए.के शर्मा और दयशंकर सिंह की जगह दूसरों चेहरों को मौक़ा मिला है।

पार्टी ने नोएडा से विधायक पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, संतोष सिंह समेत 18 नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, अमरपाल मौर्य, प्रियंका सिंह रावत को एक बार फिर महामंत्री नियुक्त किया गया है।

बता दें कि यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हाल ही में मुलाकात की थी। तीनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नई टीम और नए प्रकोष्ठों के नाम को लेकर बातचीत की थी।

गौरतलब है कि बीजेपी यूपी में सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। पार्टी इसके लिए मिशन 80 पर काम कर रही है। इसको लेकर तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की टीम की अगुवाई में 2024 के चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रदेश संगठन को लेकर भी मंथन किया जा रहा था। जिसकी अब घोषणा कर दी गई है।

देखें पूरी लिस्ट-

Leave a Reply