वाराणसी। प्रयागराज में बीती रात पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पुलिस की सुरक्षा के बीच हत्या हो जाना कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह है। वाराणसी में मीडिया से बातचीत में प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि निश्चित तौर पर जो घटना हुई है, वह सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है।
उन्होंने कहा अगर इतनी सुरक्षा के बीच में कोई मार दिया जाता है तो फिर हम आप कैसे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। इस पूरे प्रकरण में लगे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।