Bihar

लव मैरिज के बाद बीवी को पढ़ाया, टीचर बनते ही प्रिंसिपल संग फरार, अब बिहार के वैशाली में ‘ज्योति मौर्या’ जैसा केस।

Bihar man claims wife runs off with Principal boyfriend after getting teacher's job.

वैशाली। बिहार के वैशाली में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने जिसके साथ प्रेम विवाह किया, उसी को छोड़कर फरार हो गई। महिला के पति ने बताया कि उसने किस तरह से मेहनत करके अपनी पत्नी को टीचर बनाया। महिला टीचर बनने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल संग फरार हो गई।

यूपी के ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या जैसी कहानी अब वैशाली में सामने आई है। यहां एक पति और दो बच्चों को छोड़कर टीचर बनीं पत्नी प्रिंसिपल के साथ फरार हो गई है। अब पत्नी को वापस लाने के लिए पति दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। पूरा मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के महीपुरा गांव का है।

पति चंदन ने बताई पूरी कहानी॥

जानकारी के मुताबिक, महीपुरा गांव निवासी चंदन ने करीब 13 साल पहले 2010 में सरिता संग प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद उसने सरिता को आगे बढ़ने का मौका दिया उसे पढ़ने की पूरी छूट दी। जब वह फरवरी 2022 में सरकारी शिक्षक बन गई तो लगभग डेढ़ साल बाद पत्नी विद्यालय के प्रिंसिपल के साथ ही फरार हो गई। जिसे लेकर पीड़ित पति ने जंदाहा थाने में शिकायत की है। 7 जुलाई को पत्नी और विद्यालय के प्रिंसिपल राहुल कुमार पर केस दर्ज कराते हुए पत्नी को वापस लाने की गुहार पुलिस से लगाई है।

दो बच्चों को छोड़ भागी महिला॥

पति चंदन ने बताया कि उसकी बहन के ससुराल में सरिता से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों में प्रेम हो गया और फिर 13 साल पहले दोनों ने शादी कर ली। उस समय सरिता 10 वीं पास की थी लेकिन पत्नी की हर ख्वाहिश को पूरा करने वाले चंदन ने पत्नी को आगे पढ़ने और कामयाब बनने में हरसम्भव मदद भी की। दोनों का एक 12 वर्षीय बेटी और 7 साल का बेटा भी है।

पति ने पत्नी के लिए थाने में लगाई गुहार॥

चंदन ने बताया कि 2017 में सरिता ने टीईटी परीक्षा पास की और 25 फरवरी 2022 में समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी में स्थित प्राथमिक विद्यालय नोनफर जोड़पुर में बतौर शिक्षक नियुक्त हुई। इसी बीच स्कूल के प्रिंसिपल से सरिता की नजदीकियां बढ़ी और अब वो फरार हो गई। चंदन ने बताया कि मैंने कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीएम सभी जगह पत्राचार किया। इस बीच मुधे 1 जुलाई को घर पर कुछ लोग आए और जान से मारने की धमकी दी। इसी को लेकर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply