नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों का स्कोर बनाया है। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने एक समय 66 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला। पाकिस्तान के लिए इस मैच में शाहीन अफरीदी ने 4 जबकि नसीम शाह और हारिस रउफ ने 3-3 विकेट हासिल किए।
शाहीन अफरीदी ने दिए भारत को 2 बड़े झटके, 66 के स्कोर तक लौटे 4 बल्लेबाज पवेलियन॥
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती 4 ओवरों तक रोहित और गिल की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए स्कोर को 15 रनों तक पहुंचाया। इसके बाद बारिश की वजह से खेल को लगभग 20 मिनट तक रोकना पड़ा। दुबारा मैच शुरू होने के साथ भारतीय टीम को 2 बड़े झटके कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में लगे।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा को पहले अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड करते हुए भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद विराट कोहली को अफरीदी ने बोल्ड करते हुए 27 के स्कोर पर 2 विकेट गिरा दिए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने आते ही तेजी के साथ रन बनाने की कोशिश की लेकिन 14 के निजी स्कोर पर वह हारिस रउफ का शिकार बने। टीम इंडिया को 66 के स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में चौथा झटका लगने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों का दबाव साफतौर पर दिखने लगा।
ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संभाली भारतीय टीम की पारी॥
66 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम की पारी को ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संभाला। दोनों ने मिलकर जहां रन गति को तेज रखा वहीं स्कोर को जल्द ही 100 के पार पहुंचा दिया। ईशान ने वनडे में लगातार अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक पांड्या ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों को प्रहार करते ईशान किशन का बखूबी साथ दिया। दोनों के बीच में पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी देखने को मिली। ईशान किशन ने इस मैच में 82 रनों की पारी खेलकर हारिस रउफ का शिकार बने।
हार्दिक के पवेलियन लौटते सिमटी भारतीय पारी॥
ईशान किशन के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या को रवींद्र जडेजा का साथ मिला। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी देखने को मिली। सभी को उम्मीद थी कि हार्दिक इस मैच में शतक पूरा करने में कामयाब होंगे लेकिन 87 के निजी स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने हार्दिक को अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन भेज दिया। इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 14 रन बनाकर आउट हो गए।
शार्दुल ठाकुर बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के बीच में 9वें विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी देखने को मिली। बुमराह ने इस मैच में 14 गेंदों में 16 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की पारी इस मैच में 48.5 ओवरों में 266 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 4 जबकि हारिस रउफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट हासिल किए।