BiharCityState

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा; 32 स्कूली बच्चों से सवार नाव नदी में डूबी, 18 बच्चे लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

Bihar: Boat carrying 34 school children capsizes in Muzaffarpur; 18 children reported missing.

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा नाव हादसा हुआ है। यहा बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा में मधुरपट्टी इलाके में एक नाव बागमती नदी में पलट गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय नाव में 30 से अधिक बच्चे सवार थे. हादसे के बाद अभी तक 20 बच्चों को बचा लिया गया जबकि 18 बच्चे लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी॥

जैसे ही नाव हादसे की खबर इलाके में पहुंची तो यहां हडकंप मच गया। गांव में अफरातफरी का माहौल है. बताया जा रहा है की घटना बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा के मधुरपट्टी घाट की है। हादसे के बाद लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई। इधर सूचना पर पहुंची बेनीबाद ओपी पुलिस और एसडीएफआर की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि बच्चों के परिवारों को सहायता और सहायता दी जाएगी।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, “बचाव अभियान जारी है… मैंने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट से मामले को तत्काल देखने के लिए कहा है। राज्य सरकार प्रभावित परिवारों को सभी सहायता प्रदान करेगी.” राहत एवं बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम भी मौके पर है।

फिलहाल इस खबर के और विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है…

Leave a Reply