सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रविवार देर शाम नानौता के गांव चैरा के निकट सहारनपुर-दिल्ली मार्ग पर शामली से शाकंभरी देवी जा रहे एक जत्थे में शामिल सूरज (28) एक कार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने संजय चौक पर जाम लगा दिया और हंगामा किया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही बाधित रही।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजन को शांत कराकर यातायात बहाल कराया।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जैन ने बताया कि आरोपी कार को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।