National

राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक का लिया इंटरव्यू, पूर्व राज्यपाल ने कहा- मैं लिखकर दे रहा हूं, अब नहीं आएगी मोदी सरकार।

Rahul Gandhi interviews Satya Pal Malik, asks him about Pulwama, Adani.

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से कई मुद्दों पर बातचीत की है। इस बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर, पुलवामा, अडानी, नई संसद, महिला आरक्षण और किसानों से जुड़े सवाल पूछे। राहुल गांधी ने इस बातचीत का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। 28 मिनट के इस वीडियो में राहुल गांधी यह कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने देखा है जब भी इस सरकार पर कोई प्रेशर आता है… जैसे जाति जनगणना की बात हो, अडानी की बात हो या किसानों के लिए एमएसपी की बात हो। ये सरकार कोई न कोई शिगूफा छोड़ देती है।

जब मैंने संसद में अडानी की स्पीच दी तब टीवी बंद कर दिया। बाद में मुझे निकाल दिया। राहुल गांधी ने कहा कि फिर जब संसद के विशेष सत्र की बात हुई तब भारत और इंडिया की चर्चा शुरू हो गई। फिर आखिरी में महिला आरक्षण की बात हुई। महिला आरक्षण भी ऐसा कि वह दस साल में आएगा। इनका का ये तरीका है चाहे वह पुलवामा हो या महिला आरक्षण ध्यान भटकाने का असरदार तरीका है।

इस बात पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि पीएम मोदी किसी चीज को इवेंट बनाने में माहिर हैं। छोटी से छोटी चीज को ऐसे पेश कर देना। महिला आरक्षण में अभी कुछ मिलना नहीं और इसको पेश कर दिया न जाने क्या कर दिया। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि ग्रैंड शो बना देना। जैसे नई संसद में जब जा रहे तो हाथ में संविधान को ऐसे पकड़ कर जा रहे थे। सत्यपाल मलिक ने कहा कि नई संसद की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन इनको तो अपने नाम का पत्थर लगवाना था।

राहुल गांधी ने कहा कि यदि विस्तार ही करना था तो पुराने हाउस में भी हो जाता। सेंट्रल हॉल लोकसभा कर देते। लोकसभा में राज्यसभा कर देते। यदि सेंट्रल हॉल चाहिए तो एनेक्सी में उसको कर देते। प्रॉब्लम नहीं थी लेकिन उसको दिखाकर फिर ऐसे क्रिएट करना इससे देश को नुकसान होता है। इसके बाद सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं नीचे तक जाता हूं लोग अब समझ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि इनके भाषण और पॉलिसी को देखता हूं तो कोई गहराई नहीं है। राहुल गांधी की इस बात पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि जरूरत नहीं है इन्हें तो सिर्फ राज करना है।

सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब मैंने पुलवामा, किसानों और अडानी की बात की तो केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल शुरू हो गया। सीबीआई की टीम आई मेरे स्टाफ का फोन लिया। कुछ नहीं मिलेगा। सत्यपाल मलिक ने कहा कि यह देश गांधी के विचारों पर ही आगे बढ़ सकता है। मिल जुलकर रहें झगड़ा नहीं करना है। राहुल गांधी ने कहा कि झगड़ा होगा तो मुल्क ही नहीं रहेगा। मुल्क का मतलब ही है मिलकर रहें। राहुल गांधी ने सत्यपाल मलिक से पूछा कि आप आरएसएस से लंबे समय से लड़ते रहे हैं आपकी क्या राय है, सुझाव क्या हैं। जवाब में सत्यपाल मलिक ने कहा कि अपने लोगों में ठीक से प्रचारित हो गांधी का कांग्रेस का विजन कि हम इनसे क्यों अलग हैं।

Leave a Reply